मशहूर एक्टर Delhi Ganesh का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

delhi ganesh,actor delhi ganesh,delhi ganesh passed away, chennai express

Tamil Actor Delhi Ganesh passed away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। वो लंबे समय से स्वास्‍थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। शनिवार रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री शोक में है। एक्टर का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को होगा।

बेटे ने दी निधन की जानकारी

दिल्ली गणेश के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता डॉ. दिल्ली गणेश का 9 नवंबर 2024 को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।”

Veteran Tamil Actor Delhi Ganesh passed away at age of 80

दिल्ली गणेश का जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने 1976 में डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म Pattina Pravesam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्हें Nayakan (1987) और Michael Madhana Kamarajan (1990) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था।

फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी किया काम

Delhi Ganesh ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर सालों तक राज किया। कई बड़े अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फोटो

भारतीय वायुसेना में भी दे चुके हैं सेवाएं

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि एक्टर का असली नाम Ganesan था। फिल्मों में आने से पहले वो दिल्ली बेस्ड थिएटर मंडली Dakshina Bharata Nataka Sabha के सदस्य थे। फिल्मों में आने से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top