हापुड़ में बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पांचों की मौत हो गई। इसमें एक युवक और 4 बच्चे शामिल हैं। सभी स्विमिंग पूल में नहाने के घर लौट रहे थे। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव के पास कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक उछलकर 10 फीट दूर गिरे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर 10 फीट दूर सड़क पर जा गिरे। Road Accident में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। Road Accident के बाद कैंटर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

Road Accident में इन लोगों की हुई मौत
मरने वालों में पिता और उनकी दो बेटियां भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान रफीकनगर निवासी दानिश, उनकी दो बेटियां मायरा और समायरा, भतीजा समर और पड़ोसी वकील के बेटे माहिम के रूप में हुई है।
राजमिस्त्री का काम करते थे दानिश
सिटी कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा का दानिश (35 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करते थे। बुधवार को वह अपनी बड़ी बेटी मायरा (10 वर्ष), छोटी बेटी समायरा (7 वर्ष), भतीजे समर (8 वर्ष) और पड़ोसी वकील के बेटे माहिम (9 वर्ष) को लेकर मिठ्ठेपुर गांव एक निजी स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। सभी बुधवार शाम 4:30 बजे एक ही बाइक से घर से रवाना हुए।
घर लौटते समय हुआ हादसा
स्विमिंग पूल में नहाने के बाद सभी रात में घर लौट रहे थे। तभी रात 10:30 बजे हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में दूसरी तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। Road Accident में सभी बाइक से उछलकर जमीन पर गिर पड़े और सभी कैंटर के पहिए के नीचे आ गए।हादसे की सूचना पर हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में बड़ा हादसा: सिपाही और उसके भाई सहित 4 की मौत, काशीदास पूजन के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया बांस
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर एडीएम संदीप कुमार, एसपी केजी सिंह और एएसपी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि परिजनों से तहरीर ली जा रही है। जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।