KP Choudhary Died: सुपरहिट फिल्म कबाली (तेलुगु वर्जन) के प्रोड्यूसर केपी चौधरी सोमवार को अपने घर में फंदे से लटके पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे थे।
रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी नॉर्थ गोवा में एक किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को घर में उनकी डेड बॉडी मिली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ड्रग्स मामले में जमानत पर थे
केपी चौधरी का पूरा नाम कृष्णा प्रसाद चौधरी है। वे 2023 में ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए थे। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। हालांकि, इसके बाद ही उनके करियर का ग्राफ गिरना शुरू हो गया था। इसके बाद वे नई जिंदगी शुरू करने की उम्मीद में 6-7 महीने पहले गोवा शिफ्ट हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, केपी चौधरी के दोस्त ने सोमवार सुबह उनको कॉल किया। रिंग गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इस पर दोस्त ने मकान मालिक से संपर्क किया। मकान मालिक जब देखने मकान पर पहुंचा तो केपी चौधरी की लाश फंदे से लटकती मिली।
तेलंगाना के रहने वाले थे केपी चौधरी
केपी चौधरी तेलंगाना के खम्मम के रहने वाले थे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। पुणे के एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर भी काम कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कबाली का प्रोडक्शन किया।
कबाली ने कमाए थे 650 करोड़
कबाली 22 जुलाई, 2016 को रिलीज हुई थी। इसमें मेन लीड में रजनीकांत थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की मूल भाषा तमिल थी। इसके तेलुगु वर्जन को केपी चौधरी ने प्रोड्यूस किया था।