Pushpa 2 Trailer Live: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ। गांधी मैदान में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 1 लाख लोग गांधी मैदान पहुंचे। भीड़ ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकी, जिसके बाद लोग बेकाबू होने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका को दखने को देखने पहुंची भारी भीड़
गांधी मैदान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहुंचे तो भीड़ उनके पीछे भागती दिखी। लोग गांधी मैदान में लगी 40 मीटर ऊंची होर्डिंग्स पर चढ़ गए। बार-बार भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रोग्राम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए। उन्होंने दोनों कलाकार का स्टेज पर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेलर को लॉन्च किया गया।
6 भाषाओं में रिलीज हुआ ट्रेलर
साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर छह भाषाओं में रिलीज हुआ। 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस शेयर कर रहे हैं।
आइए बताते हैं कि क्या कह रहे हैं लोग
ट्रेलर देखने के बाद एक ने लिखा, ‘2000 करोड़ कन्फर्म।’ दूसरे ने लिखा, ‘ट्रेलर देखने के बाद मुंह से एक ही चीज निकल रही है, झुकेगा नहीं।’ तीसरे ने लिखा, ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है रे तू। मजा आ गया।’
लोगों को पसंद आए ये डायलॉग्स
लोगों को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर में सुनाए गए ये 2 डायलॉग्स बहुत पसंद आ रहे हैं।
पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या? इंटरनेशनल है।
लोग बोले- पुष्पा नाम सुनकर, फ्लावर समझे क्या? एसपी भंवर सिंह- फायर है तू? पुष्पा- फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं।
अक्षरा सिंह ने अपनी अदाओं से लगाया तड़का
भोजपुरी इंडस्ट्री की जोरदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका से मिलने पहुंचीं। अक्षरा ने ‘सामी सामी’ गाने पर डांस किया. जोरदार ठुमके लगाए और फैन्स को इम्प्रेस किया।
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया। दोनों कलाकार पटना के ताज होटल में ठहरे हैं।
5 दिसंबर को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
ल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज करने होने वाली थी। बाद में रिलीज की तारीख को एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर कर दिया गया है। अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा राज’ के अवतार में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे की कहानी है विक्रांत मैसी की ‘The Sabarmati Report’, देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू
2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। ओवर ऑल इस फिल्म ने इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए की कमाई की थी।