दर्दनाक हादसे की कहानी है विक्रांत मैसी की ‘The Sabarmati Report’, देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू

फिल्म:द साबरमती रिपोर्ट
3/5
कलाकार : विक्रांत मैसी, ऋद्धि डोगरा, राशी खन्ना
निर्देशक :धीरज सरना

फिल्म ‘The Sabarmati Report’ गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। साल 2002 में हुए गोधरा कांड के बारे में शायद ही किसी को पता नहीं होगा। अयोध्या से निकली साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने से 59 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इसमें बूढ़े और बच्चे भी शामिल थे।इस मामले की पड़ताल कम और इसपर राजनीति ज्यादा हुई। अब इससे पर्दा उठाने के लिए विक्रांत मैसी आए हैं अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लेकर।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की शुरुआत साबरमती एक्सप्रेस में राम भक्तों के चढ़ने और उसके बाद ट्रेन में आग लगने की घटना से होती है। कहानी में हिंदी पत्रकार समर कुमार (विक्रांत मैसी) और अंग्रेजी पत्रकार मनिका राजपुरोहित के बीच सच और झूठ को लेकर संघर्ष दिखाया गया है। लेकिन कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब महिला पत्रकार अमृता गिल (राशि खन्ना) की एंट्री होती है। अमृता, समर की अधूरी कोशिशों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस पूरे मामले की गहराई से जांच करती हैं।

The Sabarmati Report, The Sabarmati Report Review, The Sabarmati Report story,The Sabarmati Report movie, The Sabarmati Report movie review,  The Sabarmati Report cast, The Sabarmati Report release, Vikrant Massey, Raashi Khanna, Riddhi Dogra, Ekta Kapoor, entertainment news, Bollywood, द साबरमती रिपोर्ट

फैक्ट्स से हुई छेड़छाड़

क्या समर और अमृता इस में सफल होते हैं। उसके लिए आपको ये फिल्म देखने पड़ेगी। हालांकि, फिल्म में बेसिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। जैसे- फिल्म में दिखाया गया है कि गोधरा में हुए ट्रेन हादसे के समय मुखयमंत्री एक महिला थीं। पूरा हादसा हो जाने के कुछ वक्त बाद गुजरात में मोदी सरकार बनी। फिल्म के डिस्क्लेमर में ये बात लिखी गई है कि फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है और स्क्रीन पर इसका ड्रामेटिक वर्जन दिखाया गया है।

फिल्म में मुस्लिम समुदाय पर की गई टिप्पणियां और कुछ सीन्स काफी अजीबों गरीब है। बीच-बीच में फिल्म ट्रैक से उतरते हुए नजर आती है। क्योंकि बीच में द साबरमती रिपोर्ट दो लीग के पत्रकारों के वर्चस्व की लड़ाई सी दिखती है। लेकिन ये आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

स्टार कास्ट का परफॉरमेंस

विक्रांत मैसी ने एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। सेक्टर 36 और 12th Fail के बाद उनकी बैक टू बैक बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा सकती है। ऋद्धि डोगरा एक सीनियर और रूड जर्नलिस्ट के रूप में अच्छी रोल निभाई हैं। राशी खन्ना ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है। इसके अलावा फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर्स भी ठीक है। वहीं स्क्रीनप्ले और फिल्म का बैकग्राउंड काफी बेकार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top