Bulandshahar News, Bulandshahar crime, Bulandshahar Hindi News, hindi News, love marriage

Bulandshahar News: बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में युवक द्वारा बारात नहीं लाने से क्षुब्ध युवती परिजनों को लेकर उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। निपटारे को गांव में पंचायत भी हुई। युवती ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज होने का भी दावा किया है।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

खानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का परिवार स्याना में रहता है। उसका प्रेम प्रसंग नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान से हो गया। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, जिसका मुकदमा करीब पांच माह पहले गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पंचायत में मामले के निपटारे को लेकर बात हुई।

प्रेमिका का कोर्ट मैरिज करने का दावा

मुकदमे से बचने के लिए आरोपी ने पंचों के बीच में युवती से शादी करने का वादा किया। युवती ने बताया कि आरोपी ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले गया। युवक ने बारात ले जाकर विवाह करने की बात रख दी। जिस पर 14 जनवरी को सगाई और 19 जनवरी को शादी होनी तय हुई। इससे पहले ही आरोपी ने युवती के परिजनों को शादी का इंतजाम न करने की सूचना दे दी और बारात लेकर नहीं पहुंचा। सोमवार को युवती अपने परिजनों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गई और शादी की जिद पर अड़ गई। आरोपी के घर पर नहीं मिलने पर युवती और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। क्षेत्र के कुछ प्रतिनिधियों ने मामले के निपटारे को लेकर गांव में पंचायत भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकला।

बिजनौर में प्रेमिका ने रुकवाई प्रेमी की बारात, हंगामा

उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रेमी के निकाह के दिन प्रेमिका के उसके घर जा धमकी। सोमवार देर रात तक गांव के लोग प्रेमिका को समझने को लगे थे। समाचार भेजे जाने तक प्रेमी की बारात नहीं गई थी। थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक से लगभग तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की शादी उसके परिजनो ने नजीबाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में तय कर दी थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भीषण हादसा, ट्रक में लदे एंगल केबिन को चीरते हुए आगे निकला, अंदर 4 घंटे फंसे रहे युवक की मौत

युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जीद पर अड़ी

सोमवार शाम को युवक की बारात जानी थी। प्रेमी की शादी की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई। सोमवार सुबह वह प्रेमी के घर जाकर बैठ गई। वहां कोई सुनवाई ने होने युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जीद पर अड़ी रही। लड़की के मां-बाप समेत गांव वालों ने उसे काफी समझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी की गिरफ्तार के लिए पुलिस से गुहार लगाती रही। खबर भेजे जाने तक दोनों पक्ष में कोई समझौता नहीं हुआ। लड़के की बारात भी नहीं जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *