MahaKumbh 2025: महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने नेपाल के एक वीडियों को महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। इस संबंध में कुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया “X” पर लिखा- ”नेपाल की घटना से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ, प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुंभ मेला पुलिस द्वारा एफआईआर पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।” पोस्ट के साथ ब्रजेश कुमार प्रजापति एक्स यूजर के पोस्ट का स्क्रिन शॉट भी है।
#UPPFactCheck– नेपाल की घटना से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) February 2, 2025
कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक… https://t.co/FxTgxOz4BZ pic.twitter.com/K6DAWdGadH
यूजर दावा निकला गलत
ब्रजेश कुमार प्रजापति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”महाकुंभ2025प्रयागराज यानी मौत का महाकुंभ… भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए। हालांकि, यूजर का ये दावा गलत निकला।
पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद
बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से सीख लेते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है। सरकार ने मेले की निगरानी के लिए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी तैनात किया है। दोनों अधिकारी 2019 अर्धकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित करने वाली टीम में शामिल थे।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर मची भगदढ़, 30 लोगों की मौत, अपनों को तलाशते दिखे लोग
मेले के हर मूवमेंट पर सरकार की नजर
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जीरो एरर’ के निर्देश के अनुपालन पर सभी ने पूरी ताकत लगा दी है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 घायल हो गए थे। इसके बाद यूपी सरकार मेले के हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।