Jharkhand Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रांची में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान मार्ग पर दोनों ओर जुटी भीड़ ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘मोदी..मोदी…’ के नारे लगाती रही। खुले वाहन पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी झारखंड के वरिष्ठ नेता भी सवार थे। इनमें रांची के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया के विधायक और प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांके के प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम, खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन शामिल थे।
रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू हुआ और न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए रांची की सड़कों पर निकले तो नजारा अद्भुत दिखा। सड़क के दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ थी। आसपास के मकानों की छतें भी लोगों से भरी हुई थीं। 3 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में खचाखच भीड़ थी। लोग पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रहे थे, जिसे देखकर प्रधानमंत्री मादी उत्साहित नजर आए और लोगों का अभिवादन किया।
छतों से उतारी आरती
इस दौरान 501 ब्राह्मणों के समूह ने शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया। झारखंड के छऊ नृत्य रोड शो में आकर्षण का केंद्र रहा। कई महिलाएं अपने घरों की छतों से पीएम मोदी की आरती उतारती देखी गईं। लोगों ने दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखाया। इस दौरान हजारों लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर अपना उत्साह दिखाया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फोटो
बीजेपी उत्साहित क्यों
झारखंड चुनाव में बीजेपी जोर-शोर से लगा है। उसे उम्मीद है कि जिस तरह हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं, उसका लाभ बीजेपी को मिलेगा। इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं। इससे पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई बड़े नेताओं को तोड़कर अपने में मिला लिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी का इससे आदिवासी बहुल इलाकों में दखल बढ़ेगा। .