Womens safety, Uttar Pradesh Womens Commission

UP Women Commission: यूपी में अब पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों का नाप नहीं ले सकेंगे। राज्य महिला आयोग ने ये प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही जिम और योग संस्थान में महिला ट्रेनर रहने की बात कही गई है, जिसकी निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।

यूपी महिला आयोग ने कानपुर के एकता हत्याकांड के बाद सख्त कदम उठाया है। प्रस्ताव के मुताबिक, महिला आयोग का कहना है कि पुरुष टेलर को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और न ही बाल काटने चाहिए।

Uttar pradesh

मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी होनी चाहिए महिला

आयोग ने कहा, पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी महिला ही होनी चाहिए। इसके अलावा महिलओं के कपड़ों के स्टोर्स में भी महिला को रखा जाए। इसकी CCTV से निगरानी की जाए।

जिम में महिलाओं के 99% ट्रेनर पुरुष

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान बैड टच जुड़ी घटनाएं आ रही हैं। जिम में महिलाओं के 99% ट्रेनर पुरुष हैं। वहां पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसे महिलाएं या छोटी बच्चियां बर्दाश्त करती हैं और घर पर नहीं पाती हैं।

महिला आयोग के आदेश के 8 पॉइंट
जिम-योग सेंटर में सिखाने वाले ट्रेनरों की आईडी कार्ड का वैरिफिकेशन हो।
स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी या महिला टीचर तैनात हों।
नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर की नियुक्ति हो।
पुरुष टेलर महिलाओं का नाप नहीं ले सकते। नाप लेते वक्त CCTV जरूरी।
महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोरों में महिला कर्मचारियों को रखा जाए।
कोचिंग सेंटरों में CCTV और वाश-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए।

कानपुर में हुआ था महिला का मर्डर

हाल ही में कानपुर में ऐसी ही घटना हुई, जिसमें जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या कर दी। ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें तलाक तक की नौबत आ गई। जिम संचालित करें, लेकिन महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए। इससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा।

दरअसल, 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक हुई थी। इसमें यह फैसला लिया गया। अब आयोग ने सभी जिले के डीएम और SP को आदेश लागू करने को कहा है।

महिलाओं से बैड टच करते हैं पुरुष टेलर

महिला आयोग को शिकायतें मिल रही थीं कि बुटीक में पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों के नाप लेते समय बैड टच करते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बुटीक में नाप लेने के लिए महिला ही होनी चाहिए। इससे आसनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *